कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, गुजरात और राजस्थान के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने राजस्थान से राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गुजरात से शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने पार्टी में ताकतवर महासचिव माने जाने वाले केसी वेणुगोपाल को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया है। हालांकि राज्य के सीएम अशोक गहलोत अपने करीबी को राज्यसभा में भेजने के लिए लॉबिंग कर रहे थे। जिसका विरोध सचिन पायलट कर रहे थे। लिहाजा पार्टी आलाकमान ने बढ़ते विरोध को देखते हुए वेणुगोपाल को राज्यसभा भेजने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, गुजरात और राजस्थान के लिए राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। पार्टी ने राजस्थान से राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं गुजरात से शक्तिसिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है। वेणुगोपाल को कांग्रेस के ताकतवर महासचिव माना जाता है। वह केरल से हैं और कर्नाटक के पार्टी प्रभारी भी हैं। वेणुगोपाल की अगुवाई में ही लोकसभा चुनाव में पार्टी ने तमिलनाडू और केरल में अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं उन्हें राहुल गांधी का नजदीकी होने के साथ ही सोनिया गांधी का भरोसेमंद नेता माना जाता है। राजस्थान में अशोक गहलोत अपने करीबी अशोक अरोड़ा को राज्यसभा में भेजना चाह रहे थे। लेकिन पार्टी ने डांगी को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। नीरज डांगी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हैं। गौरतलब है कि देश के 17 राज्यों की कुल 55 राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होने जा रहें हैं। जिसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 13 मार्च है।
राज्यसभा की जो सीटें खाली हो रही हैं उसमें महाराष्ट्र की 7, तमिलनाडू की 6, पश्चिम बंगाल और बिहार की 5-5, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और गुजरात की 4-4, मध्य प्रदेश, राजस्थान और असम की 3-3, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, हरियाणा और झारखंड की 2-2 तथा मेघालय, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश की 1-1 सीट है। हालांकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह नामांकन कर चुके हैं। जबकि विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य में दूसरी सीट को लेकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं जबकि राजस्थान की दो सीटों में कांग्रेस के प्रत्याशियों का जीतना तय है।
Last Updated Mar 12, 2020, 9:32 PM IST