राज्यसभा में आज अपने उपसभापति पद का चुनाव होगा। उपसभापति पद के लिए दोपहर 12 बजे चुनाव होना है। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता बीके हरिप्रसाद को विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है तो वहीं एनडीए ने हरिवंश नारायण सिंह को।
राज्यसभा में आज अपने उपसभापति पद का चुनाव होगा। उपसभापति पद के लिए दोपहर 12 बजे चुनाव होना है। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के नेता बीके हरिप्रसाद को विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा है तो वहीं एनडीए ने हरिवंश नारायण सिंह को।
सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही जीत का दावा कर रही हैं। लेकिन भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना और बीजेडी दोनों ने हरिवंश को समर्थन देने की घोषणा की है जिससे एनडीए की जीत पक्की मानी जा रही है। राज्यसभा में इस समय 244 सदस्य है इसमें अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में करीब 126 सांसदों का समर्थन दिख रहा है तो वहीं विपक्ष के उम्मीदवार हरिप्रसाद के खाते में अधिकतम 111 सांसदों का वोट ही आता दिख रहा है।
अगर देखा जाए तो इस समय एनडीए के पास 91 वोट हैं साथ ही उसे 3 मनोनित सदस्यों का भी वोट मिलना तय है। साथ ही सपा से राज्य सभा सांसद अमर सिंह का भी वोट एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है। इसके अलावा एआईएजीएमके के 13 और टीआरएस के 6, वाईएसआर कांग्रेस के 2 सदस्यों का समर्थन मिल सकता है। इसके अलावा एनडीए के पर बीजद के 9 सदस्यों का भी समर्थन मिल सकता है।
उधर विपक्ष के उम्मीदवार हरिप्रसाद के पास यूपीए के 61 सदस्यों के साथ तृणमूल कांग्रेस के 13, सपा के 13, बसपा और द्रमुक के चार-चार, वामपंथी दलों के 7, जेडीएस का 1, टीडीपी के 6 सांसदों का समर्थन है। एक निर्दलीय और एक मनोनीत सदस्य का समर्थन भी कांग्रेस को मिल सकता है। इस तरह विपक्ष के पास 111 सदस्यों का समर्थन मिल सकता है।
Last Updated Aug 9, 2018, 9:28 AM IST