rajya sabha election 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर होने वाले चुनाव की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है सभी सीटों पर 27 फरवरी को एक साथ मतदान होगा। बता दे, उत्तर प्रदेश में 10 तो वहीं महाराष्ट्र बिहार की 6 और मध्य प्रदेश पश्चिम बंगाल की पांच-पांच सीटों पर वोटिंग होनी है।
नेशनल डेस्क।सोमवार को चुनाव आयोग ने 56 राज्यसभा सीटों पर चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है बता दे 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान एक साथ 27 फरवरी को होगा वही चुनाव आयोग ने बताया सभी 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल 2024 में खत्म होने वाला है ऐसे में 27 फरवरी को वोटिंग करने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने बताया मतदान सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा वही प्रत्याशी 15 फरवरी तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर मतदान
आंध्र प्रदेश की तीन बिहार की 6 छत्तीसगढ़ की एक, गुजरात की 4 हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की एक-एक राज्यसभा सीटों, कर्नाटक में चार मध्य प्रदेश में पांच महाराष्ट्र में 6 तेलंगाना में तीन उत्तराखंड में एक पश्चिम बंगाल में पांच उड़ीसा राजस्थान में तीन-तीन और उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीटों पर मतदान होना है
कैसे होता है राज्यसभा का चुनाव?
बता दें,राज्यसभा का चुनाव लोकसभा के चुनाव से बिल्कुल अलग होता है। जहां लोकसभा चुनाव में नेता का चुनाव जनता करती है तो राज्यसभा चुनाव में ऐसा नहीं होता है। राज्यसभा सांसदों का चयन जनता द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि करते हैं। इसके लिए विधायक मतदान करते है। इस चुनाव में उस दल के जीतने की संभावने ज्यादा रहती हैं जिसके विधायकों की संख्या अधिक होती है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, महागठबंधन पर कही ये बात
Last Updated Jan 29, 2024, 4:15 PM IST