लखनऊ। यूपी में परिवहन निगम की बसों में राम 22 जनवरी तक राम भजन बजाकर पैसेंजर्स का सफर राममय करने की तैयारी है। परिवहन विभाग ने इस सिलसिले में कार्ययोजना तैयार की है। निगम की सभी बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में राम भजन बजाया जाएगा। आपको बता दें कि सीएम येागी ने बीते दिनों अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की समीक्षा बैठक की थी। अयोध्या के मंदिरों में 14 जनवरी से 24 मार्च तक भेजन कीर्तन, रामायण एवं रामचरित मानस का पाठ और सुंदरकांड कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए थे।

स्थानीय लोकगायकों के भजनों को भी मिल सकती है जगह

परिवहन विभाग की कार्ययोजना के मुताबिक, सभी पैसेंजर्स वाहनों और बस स्टेशनों की साफ सफाई कराई जाएगी। बसो में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए प्रसिद्ध भजन बजाए जाएंगे। मौजूदा दौर के फेमस भजन और गीतों को भी इसमें शामिल किया गया है। स्थानीय गायकों के राम भजनों को भी जगह मिलने की संभावना है। दरअसल, इसके जरिए सरकार लोगों के बीच रामोत्सव को लेकर उत्सुकता पैदा करना चाहती है। ताकि आम लोग भी किसी न किसी माध्यम से इस कायक्रम से जुड़ पाएं।

ड्राइवर्स को दिए जाएंगे ये प्रशिक्षण

अयोध्या में टैक्सी एवं सभी टूरिस्ट बस वाहन स्वामियों को अयोध्या में जरुरत के मुताबिक वाहनों को रिजर्व रखने को कहा गया है। ड्राइवर्स को सुरक्षित वाहन चलाने, यातायात नियमों का पालन करने, टूरिस्ट के प्रति व्यवहार, वर्दी पहनने, नशे से दूर रहने के सिलसिले में बताया भी जाएगा। निर्धारित किराये से अधिक वसूल न करने के संबंध में भी चालकों को बताया जाएगा।

ये भी कर रही सरकार

  • अयोध्या की परिधि के 200 किमी. में सड़कों पर टूरिस्ट्स की सहायता के लिए प्रवर्तन दल काम करेगा।
  • प्रवर्तन दल ओवरलोडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग, रांगसाइड ड्राइविंग को लेकर लोगों को जागरूक करेगा।
  • सुरक्षा के उपाय के तहत प्रवर्तन कार्रवाई भी करेगा।
  • लखनऊ, गोरखपुर और सुल्तानपुर से अयोध्या के बीच के टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग हेल्प डेस्क स्थापित करेगा।
  • यातायात नियमों के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी।
  • एंबुलेंस, पेट्रोलिंग और क्रेन वाहन भी सभी मार्गों पर तैनात रहेंगे।

ये भी पढें-सुबह काॅम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी-शाम को काम, जॉब नहीं मिली तो व्हीलचेयर पर ही समोसे बेचने लगे सूरज...