Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी 2024 को पूरा देश राममय होने वाला है। प्राण प्रतिष्ठा की घड़ी नजदीक है। हर कोई इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए बेताह है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस पावन अवसर में अयोध्या में मौजूदगी दर्ज कराना चाहते हैं लेकिन ये इतना आसान भी नहीं। मंदिर में होने वाली आरती में शामिल वहीं लोग हो पाएंगे जो पास लेकर जाएंगे। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से मिलता है। ऐसे में जान लेते हैं श्रद्धालुओं के लिए रामलला के दर्शन और आरती का क्या समय है। 

दिन में 3 बार होगी रामलला की आरती

बताया जा रहा है, रामलला की आरती दिन में तीन बार होगी। ऐसे में आप सहूलियत के अनुसार आरती का समय चुनें। वहीं श्रद्धालुओं को दी गई लिस्ट में पंसदीदा आरती का चयन करने की सुविधा दी गई है। ताकि वह अपना कार्यक्रम मैनेज कर सकें और उन्हें कोई दिक्कत ना होा ऐसा करने का उद्देश्य अयोध्या में श्रद्धालुओं और श्री राम मंदिर के बीच जुड़ाव स्थापित करना है। 

राम मंदिर की आरती का समय

राम मंदिर में पहली आरती सुबह 6 बजकर 30 मिनट,दूसरी भोग आरती दोपहर 12 बजे और तीसरी आरती शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगा। आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास लाना होगा। तीनों आरती के समयानुसार श्रद्धालु आरती का समय चुन सकते हैं। 

राम मंदिर दर्शन का समय

राम मंदिर दर्शन श्रद्धालु सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजकर 30 मिनट तक कर पाएंगे। इसके बाद दो बजे तक कपाट बंद रहेंगे। फिर 2 बजे से शाम 7 बजे तक कपाट भक्तों के लिए खोले जाएंगे। 

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा मुहूर्त 

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की ऐतिहासिक घड़ी का इंतजार हर रामभक्त को है। 22 जनवरी 2024 को देश का माहौल राममय होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस भव्य समारोह का हिस्सा होगा। जो आयोजन के महत्व को बताती है। मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक रहेगा। यानी इन 84 सेकंड में गृभगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी।  

ये भी पढ़ें-Ram Mandir Pran Pratishtha: 22 जनवरी को केंद्रीय ऑफिस में रहेगा हाफ डे, इन राज्यों ने घोषित किया अवकाश