पटना: एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान की पार्टी में फूट पड़ गई है। वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह और एलजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानन्द शर्मा के नेतृत्व में बागियों ने नया मोर्चा बनाने का ऐलान कर दिया है। 

नई पार्टी का नाम नाम लोजपा सेक्युलर रखने का प्रस्ताव है। इसमें पूर्व सांसद से लेकर राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता तक शामिल हैं। 

अलग हुए गुट का आरोप है कि नाराज नेताओं ने लोजपा पर केवल पारिवारिक पार्टी बनकर रह गई है। पार्टी के संगठन से जुड़े लोगों की लगातार अनदेखी हो रही है और परिवार के अलावा किसी की कोई अहमियत नहीं है। 

दरअसल लोकसभा चुनाव में बिहार में टिकट बंटवारे के दौरान एलजेपी नेताओं में असंतोष दिखा था। टिकट ने मिलने से नाराज वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह पिछले कई दिनों से बागी तेवर अपना रहे थे। कई और लोग ऐसे थे जिन्हें टिकट या मनचाहा पद नहीं मिला था। नए गुट में यह सभी लोग शामिल हैं। 

इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में एनडीए की सहयोगी रही लोजपा को लड़ने के लिए छह सीटें मिली थीं और उसके सभी छह प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे थे।