मध्य प्रदेश के राजगढ़ में गाय से रेप के मामले ने हर किसी को शर्मसार कर दिया था। मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी के परिजनों ने जिले के एसपी से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार की है। उनका कहना है कि आरोपी छोटू खान को फर्जी तरीके से फंसाया गया है।
आरोपी छोटू खान के रिश्तेदारों का कहना है कि जमीन विवाद के चलते उसे इस मामले में जबरदस्ती फंसाया है गया। पुलिस ने मामले में जांच का भरोसा दिया है।
#MadhyaPradesh: Relatives of a man, who was arrested last week for allegedly raping a cow in Rajgarh's Suthaliya met SP say he has been wrongly accused after getting into property dispute with another man. Police official says 'they've complained to us, we will investigate this' pic.twitter.com/Ck6qMmn1Yw
— ANI (@ANI) August 6, 2018
बताते चलें कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया इलाके में गाय के साथ कथित रूप से युवक पर रेप करने का आरोप लगा था। मामले के प्रकाश में आने के बाद भड़की हुई जनता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया था।
जिले के सुठालिया कस्बे में शुक्रवार रात को श्रीराम मंदिर चौराहे पर स्थित वार्ड संख्या 06 में रहने वाले छोटू खान को गाय के साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए एक शख्स ने देखने का आरोप लगा।
जैसे ही लोगों को जानकारी लगी तो उन्होंने शनिवार करीब 2:30 बजे नगर के मुख्य बस स्टैंड चौराहे पर चक्का जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे तक मशक्कत की तो जाम खुल पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया था।
दरअसल शुक्रवार देर रात को इलाके के व्यवसायी महेश अग्रवाल अपने घर जा रहे थे। अग्रवाल ने बताया कि सड़क पर बैठी एक गाय के साथ अधेड़ उम्र का व्यक्ति छोटू खान अप्राकृतिक कृत्य कर रहा था। यह बात उसने कुछ दूरी पर बैठे अन्य युवाओं को बताई। शनिवार सुबह खबर नगर में तेजी से फैल गई और दोपहर में आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बस स्टैण्ड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आंदोलन कर रहे लोगों को सड़क से हटाने में कामयाबी पा ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 295, 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
रेप के आरोप के बाद लोगों के हंगामे का वीडियो लिंक:
Last Updated Aug 7, 2018, 10:25 AM IST