हादसा सुबह 6:45 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
मध्यप्रदेश में रतलाम के पास गाड़ी संख्या 12431 त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस एक तेज रख्तार ट्रक से टकरा गई। हादसा गुरुवार की सुबर गोधरा और रतलाम के बीच हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस से जा टकराया।
ट्रक के त्रिवेंद्रम-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस से टकराने के बाद दो कोच बेपटरी हो गए तो वहीं ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसा सुबह 6:45 बजे के करीब हुआ। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं ट्रेन में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
"
पुलिस ने हादसे की वजह ट्रक की तेज रफ्तार बताई है। हादसे के दौरान ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि अनियंत्रित ट्रक थांदला स्टेशन के पास समपार फाटक क्रमांक-61 के बूम को तोड़कर वहां से गुजर रही राजधानी एक्सप्रेस से जा टकराया और यह हादसा हो गया। जिसके चलते ट्रेन के दो कोच पटरी से उतर गए और ट्रक हवा में उछलकर दूर जा गिरा।
हादसे के बाद जिन दो कोचों को नुकसान पहुंचा है उसके यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया और दोनों कोच को घटनास्थल पर ही छोड़कर राजधानी एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया।
हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। रेलवे ने रतलाम जोन के हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप किसी मदद के लिए 01472-230126, 232230, 232382 पर संपर्क कर सकते हैं।
Last Updated Oct 18, 2018, 1:02 PM IST