नई दिल्ली। हालांकि राजधानी में दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन दिल्ली की स्थिति में सुधार आता दिख रहा है। राज्य में पिछले पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1652 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली में करीब चार हजार मामले एक ही दिन में सामने आ चुके है। लिहाजा दिल्ली में रोजाना सामने आ रहे मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं दिल्ली के कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट में भी सुधार हुआ है। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक 82.34 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं।


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1652 नए मामले सामने  इसके बाद दिल्ली में अब तक कुल 1,18,645 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि राज्य में अब महज 17,407 मामले एक्टिव हैं। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 58 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3545 पहुंच गई है।

जबकि राज्य में मृत्यु दर 2.98 फीसदी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1994 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके बाद राज्य में अब तक कुल 97,693 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा खुशखबरी ये है कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 82.34 फीसदी हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली टेस्ट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और राज्य में पिछले 24 घंटों में 14,329 रैपिड एंटीजन टेस्ट और 5896 आरटी-पीसीआर टेस्ट हुए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 20,225 टेस्ट हुए हैं और इसके बाद राज्य में कुल 7,56,661 टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली सरकार के मुताबिक राज्य में होम आइसोलेशन में 9652 मरीज हैं। जबकि राज्य में अब 75.14 फीसदी बेड्स अस्पतालों में खाली हैं।