नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार   हो रहा है और लगातार सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। फिलहाल केन्द्री स्वास्थ्य मंत्रालय का कहा है कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 फीसद से अधिक मरीज पहले से ही अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं देश में राहत की बात ये है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है।

असल में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 812390 है, जो कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का 11.12 फीसद है। यानी देश में 89 फीसदी से ज्यादा संक्रमित ठीक हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस संक्रमण के दोगुना होने के समय में इजाफा हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक मध्य अगस्त में जहां 25.5 दिन था, वहीं अब ये करीब 73 दिन हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटे में 81,514 लोग स्वस्थ हुए हैं  वहीं देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 64 लाख तक पहुंच  गई है। मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण चिकित्सकों, पैरामेडिकल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और  कोरोना योद्धाओं की मेहनत का परिणाम है।

वहीं राष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण से स्वस्थ होने की दर में भी लगातार वृद्धि हो रही है और ये अब 87 फीसद से अधिक हो गई है। वहीं देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ठीक होने वाले मामले 79 फीसद हैं। केन्द्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,07,097 हो गई है, जबकि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,11,266 हो गई है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 680 लोगों की मौत कोरोना से हुई है और अब  देश में मृत्यु दर घटकर 1.52 फीसद रह गई है। जबकि कुछ दिनों पहले तक देश में कोरोना से रोजाना 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी।