नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है और कम होते मामलों को देखते हुए लग रहा है कि देश कोरोना के खिलाफ जीत की तरफ बढ़ रहा है। फिलहाल आगामी त्योहारी सीजन में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। क्योंकि बाजार में भीड़ होने के कारण कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का भी मानना है कि देश के कई राज्यों में त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। क्योंकि देश में कई त्योहारों और ईद में संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई थी।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने की दर 86 फीसद पहुंच चुकी है और देश के 18 राज्यों में स्वस्थ होने वालों की दर राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीज सक्रिय केस से करीब 7 गुना ज्यादा हो गए हैं। वहीं पहली बार अक्टूबर में सबसे कम 61,267 नए मामले आए हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि वाले दिनों में यह संख्या और कम हो सकती है। फिलहाल अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना संक्रमित  मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि कोरोना के मरीजों की संक्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर बना  हुआ है।

 विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है विश्व में हर दसवें में से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया है और भारत की करीब 13 करोड़ आबादी इसकी चपेट में आ चुकी होगी। हाालंकि इसमें से ज्यादातर लोग एसिम्टोमैटिक हैं। हालांकि इन लोगों में कोरोना नहीं संक्रमण नहीं हैं। लेकिन ये कोरोना के मामलों में इजाफा कर सकते हैं और इसके प्रसार के बड़े वाहक बन सकते हैं। फिलहाल देश में 17 अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है और पिछले कई त्योहारों से लोगों ने दूरी बना कर रखी थी। लिहाजा माना जा रहा है कि त्योहारों का उल्लास लंबे समय तक कायम रहेगा। वहीं त्योहारों के मौसम में इस बार ज्यादा लोगों के घर से बाहर निकलने की उम्मीद है। जिसके कारण कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि त्योहारों के सीजन में सावधानी और सतर्कता बरतने  की जरूरत है क्योंकि केरल और महाराष्ट्र सहित दक्षिण के अन्य राज्यों में त्योहारों के सीजन में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। उनका कहना है कि विदेशों में कई देशों में महामारी फिर से पैर पसार रही है। क्योंकि लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं। लोगों मास्क नहीं लगा रहे हैं और ये जरूरी है कि लोगों को हमेशा मास्क लगाकर ही बाहर निकलना है। वहीं शारीरिक दूरी बनाए रखनी होगी। फिलहाल भारत में रोजाना कम होते मामले को देखते हुए लग रहा है कि इस लहर से हम जीतने की ओर बढ़ रहे हैं। इसी दौरान आया एसबीआइ का विश्लेषण बताता है कि कैसे त्योहारी सीजन में दूसरी लहर आ सकती है। 

97 हजार तक पहुंचे कोरोना के मामले

देश में कोरोना की शुरूआतके साथ ही मार्च में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 100 मामले सामने आए थे और इसके बाद 173 दिनों में सितंबर मध्य में देश में कोरोना के मामलों की संख्या 97 हजार तक पहुंच गई है।  लेकिन अब देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है और ये मामले रोजाना 60 हजार के करीब आ रहे हैं।