नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ती दिख रही है। देश में पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी सामने आ रही है वहीं कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। फिलहाल अभी तक अक्टूबर का महीना सुकून देने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में जितने कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, उससे अधिक मरीज ठीक हो जा रहे हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले तीन सप्ताह से कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या  में लगातार इजाफा हो रहा है और इसकी तुलना में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। अक्टूबर के महीने में कोरोना के नए केसों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।  मंत्रालय का कहना है कि 18 से 24 सितंबर के बीच देश में कोरोना संक्रमण के 614265 नए मामले सामने आए थे जबकि वहीं  25 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 580066 नए केस मिले, जबकि इसकी तुलना में ठीक होने वालों की संख्या 598214 तक पहुंच गई थी।

इसके अलावा अगर अक्टूबर की बात करें तो  2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच 54503 मरीजों ने कोरोना को मात दी जबकि इस दौरान सिर्फ 523071 मामले सामने आए। फिलहाल सितंबर में कोरोना केसों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने के बाद अब अक्टूबर में राहत देखने को मिल रही है। हालांकि देश में मौसम के बदलते प्रभाव को देखते सावधान की जरूरत है। क्योंकि  देश में  मौसम के बदलते रूख के कारण कोरोना के मामलों में इजाफा हो सकता है। इसकी चेतावनी चिकित्स कभी दे रहे हैं।