शशि थरूर अपने बयान को लेकर फिर से विवादों में हैं। तिरुअनंतपुर में थरूर ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि वो मुसलमानों की टोपी नहीं पहनते। इसके बाद पीएम ने जो बोला वो देश के लिए असम्मान की बात है। थरूर के मुताबिक मुसलमानी टोपी छोड़ कर कुछ भी पहन सकते हैं चाहे वो कितनी भी अजीबो-गरीब क्यों ना हो।

Image may contain: 2 people, hat

इसी क्रम में उन्होंने नागा संस्कृति और वहां के लोगों का मजाक उड़ा दिया। उनके मुताबिक ये टोपियां बेकार होती हैं। इन टोपियों में पंख लगा होता है।

 

Image may contain: 1 person, hat

प्रधानमंत्री का किसी इलाके विशेष का वेश-भूषा वहां के लोगों के सम्मान में होता है, जिसका मतलब शशि थरूर ने सीधा उलट दिया है। माय नेशन आपको दिखाता है पीएम के तमाम स्थानीय रंग जो किसी संस्कृति के सम्मान में वो पहनते-ओढ़ते हैं।

Image may contain: 1 person, hat and close-up

थरूर ने बकायदा ये बात कही कि पीएम जहां जाते हैं वहां की टोपियां पहनते हैं बस मुसलमानों की ही टोपी नहीं पहनते। इसी दौरान उन्होंने नागा टोपी को हास्यास्पद करार दिया।

Image may contain: Abhishek Dubey

Image may contain: 2 people, hat

थरूर का वो बयान जिस पर विवाद पैदा हो गया है:

"