उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मां पूर्णागिरी देवी का दर्शन कर लौट रही कार की रोडवेज बस से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक परिवार के सात लोगों की जान चली गई।
पीलीभीत. उत्तराखंड से मां पूर्णागिरि देवी का दर्शन कर लौट रहे एक परिवार के सात लोगों की बरेली हाईवे पर शुक्रवार दोपहर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। सिर्फ दो साल की बच्ची जीवित है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिवार को सूचित किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जहानाबाद थाना क्षेत्र में बरेली हाईवे पर शुक्रवार की दोपहर एक कार उत्तराखंड से बरेली की ओर जा रही थी। लेकिन खमरिया पुल और जतीपुर गांव के बीच बरेली से उत्तराखंड की ओर जा रही टनकपुर डिपो की बस से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद रोडवेज बस भी सड़क किनारे खाई में घुस गई।
हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। सूचना पर एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने घायल बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां उसकी हालात नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है, कार सवार लोग अलीगढ़ जिले के छर्रा कस्बे के रहने वाले हैं। सभी उत्तराखंड से मां पूर्णागिरि देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। मरने वाले एक ही परिवार के हैं, लेकिन इनके नाम अभी नहीं पता चल सके हैं।
Last Updated Jul 26, 2019, 7:02 PM IST