मुस्लिम नेता ने की मांग एएममयू में शुरु हो आरएसएस...
Aug 3, 2018, 5:23 PM IST
अलीगढ़ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कार्यकर्ता और मुस्लिम यूथ असोसिएशन के अध्यक्ष आमिर रशीद एक बार फिर चर्चा में तब आ गए जब उन्होंने कहा कि, ''महात्मा गांधी को देश विरोधी राजनिति का प्रतीक बताते हुए राष्ट्रपिता की मूर्तियों की जगह वीर सावरकर, भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस की मूर्तियां लगा दी जाएं।''
शाहजहांपुर में कुछ दिन पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा को भगवा रंग में रंगे जाने की घटना पर बोलते हुए रशीद ने कहा कि गांधी जी ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे उन्हे भगवा रंग में रंगा जाए गांधी जी ने हमेशा ही सांप्रदायिक राजनीति की और देश को दो भागों में भी बंटवा दिया।
रशीद इससे पहले सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग की थी और साथ ही अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में संघ की शाखा शुरू करने की भी मांग की थी। इनका कहना है कि संघ को गलत दृष्टि से देखा जाता है।