राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक बार फिर केन्द्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है. संघ ने कहा कि अब अयोध्या में राम मंदिर साल 2025 में बनेगा. आज प्रयागराज में संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने कुंभ मेले में हुए एक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने एक बार फिर केन्द्र की भाजपा सरकार पर तंज कसा है. संघ ने कहा कि अब अयोध्या में राम मंदिर साल 2025 में बनेगा. आज प्रयागराज में संघ के सर कार्यवाह भैया जी जोशी ने कुंभ मेले में हुए एक कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर इशारों में निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि राम मंदिर साल 2025 में बनेगा. वहीं जोशी के इस बयान के बाद राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराएगी, जबकि केन्द्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने कहा कि भाजपा को बचाने के लिए ये संघ का नया जुमला है.
प्रयागराज में चल रहे कुंभ में भैया जी जोशी ने कहा कि अयोध्या में साल 2025 में जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा तो देश तेजी से विकास करने लगेगा. उन्होंने इसके पीछे तर्क दिए कि जब 1952 में सोमनाथ में मंदिर निर्माण शुरू हुआ था, उसके बाद देश का विकास बढ़ना शुरू हुआ था. जोशी ने कहा कि अब अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार के अध्यादेश के बिना संभव नहीं है. जोशी ने कहा कि 2025 तक मंदिर निर्माण पूरा होना चाहिए, यह उनकी इच्छा है.संघ की ओर से इसमें सह-सरकार्यवाह भैयाजी जोशी शामिल हैं. हालांकि बाद में जोशी ने सफाई देते हुए कहा था कि अगर मंदिर निर्माण आज शुरू होगा तो 2025 तक बनेगा.
जोशी ने कहा कि पहले भी स्वामी विवेकानंद का स्मारक बनाने के विरोध में कुछ शक्तियों ने आवाज उठाई थी. उस समय सवा तीन सौ सांसदों ने लिखित पत्र के जरिये इस स्मारक को बनाने के लिए सदन में अपनी सहमति दी थी। उसी तरह की परिस्थितियां आज फिर सामने हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज मंदिर का निर्माण शुरू होता है तो 5 वर्ष तक पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा, 'राम मंदिर राष्ट्र की चेतना का केंद्र है. उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि बिना अध्यादेश के राम मंदिर का निर्माण संभव नहीं है. गौरतलब है कि भैयाजी जोशी इससे पहले भी सरकार से नाराजगी जता चुके हैं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के राम मंदिर मामले में फिलहाल अध्यादेश न लाने के बयान पर भैयाजी जोशी ने कहा था कि आरएसएस अपने रवैये पर अडिग है कि अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए कानून पारित किया जाए.
वहीं जोशी के इस बयान के बाद कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत ने देहरादून में कहा कि कांग्रेस ही अयोध्या में राममंदिर का निर्माण कराएगी. क्योंकि भाजपा महज राम के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. वहीं केन्द्र सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने भी संघ के इस बयान के बाद भाजपा पर हमला बोला है. शिवसेना ने कहा, राम मंदिर के मुद्दे पर आरएसएस सरकार की ढाल बनकर खड़ी हो गई है. राम मंदिर को लेकर भैया जोशी का बयान एक नया जुमला है. भैया जोशी पहले यह स्पष्ट करें कि 2025 मंदिर निर्माण का काम ख़त्म करने की तारीख है या शुरुआत की. निर्माण पूरा होने की तारीख है तो बताएं कि निर्माण शुरू कब होगा.
Last Updated Jan 18, 2019, 3:53 PM IST