नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दींन में स्थित मरकज में कार्यक्रम के शुरू होने से पहले मौलाना साद के बैंक एकाउंट में बहुत पैसा आया था। ऐसा खुलासा दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया है। यही नहीं इस पैसे की पूछताछ के लिए क्राइम बैंच साद के सीए से बात की थी। यही नहीं बैंक में आ रहे पैसे को लेकर भी सवाल उठाए थे, जिसे साद के सीए ने टाल दिया था।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरकज में होने वाले कार्यक्रम से ठीक पहले मौलाना साद के बैंक एकाउंट मे विदेशों से बहुत पैसा था। अब पुलिस इस पैसे की जांच कर रही है। दिलचस्प है कि बैंक एकाउंट में पैसा कार्यक्रम से पहले से ही आया है और पैसा बहुत तादात में आए। इसके बाद साद के चार्टर्ड एकाउंटेंट को बुलाकर पूछताछ की गई। सीए से कई तरह के सवाल किए  गए और पूछा गया कि इतना पैसा कहां से आ रहा है।   हालांकि इस पैसे को लेकर बैंक ने पुलिस से शिकायत की थी।

 वहीं पुलिस ने साद के सीए से कई तरह की जानकारी मांगी थी। मसलन इस पैसे का सोर्स क्या है. कौन एकाउंट में पैसे भेज रहे हैं और इनका मकसद क्या है। हालांकि सीए ने  किसी भी तरह के सवाल का जवाब नहीं दिया। लेकिन अब  पुलिस इसे पूछताछ के लिए बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि साद के बैंक एकाउंट में पैसा आने के बाद बैंक के अफसरों ने साद से मिलने की बात कही थी।  लेकिन साद के सीए ने इसे टाल दिया था और कहा था कि साद बड़े आदमी और वह हर आदमी से नहीं मिलते हैं।


गौरतलब है कि साद अभी भी गायब है और दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच उसकी तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को जानकारी मिल चकी है कि वह कहां है। लेकिन अभी तक पूछताछ शुरू नहीं की गई है। वहीं निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कई गुना इजाफा हुआ है। इसके कारण ही देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।