पिछले कई दिनों से मीडिया में अपने विवाह को लेकर सुर्खियों में छाई रहने वाली बरेली के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल बदल दिया है। वह अब अभि की टाइग्रेस हो गई। हालांकि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में लोगों ने उसे सलाह दी थी कि वह अपने पिता का नाम और जाति का इस्तेमाल न करें।

बरेली की रहने वाली साक्षी मिश्रा ने घर से भाग कर अपने प्रेमी अजितेश से प्रयागराज में विवाह कर लिया था। विवाह के बाद साक्षी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल किया था। जिसमें वह अपने पिता से अपनी जान को खतरा बता रही थी।

इसके बाद वह सोशल मीडिया और मीडिया की सुर्खियों में आ गयी थी। कई टीवी चैनलों की डिबेट में साक्षी ने अपने पिता पर कई तरह के आरोप लगाए। उसने अपने पिता पर आरोप लगाया कि वह उसे बंदिशों में रखते थे, यहां तक कि उसे फेसबुक भी नहीं चलाने देते थे।

फिलहाल अभी तक अपने पिता विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को अपना आदर्श बताने वाली साक्षी मिश्रा अब अभि की टाइग्रेस हो गई है। विवाह के कुछ दिन बाद ही उसने अब फेसबुक पर नया एकाउंट बनाने के साथ ही इंस्टाग्राम पर अपना प्रोफाइल बदल लिया है।

हालांकि लोगों की सहानुभूति हासिल करने के लिए वह फेसबुक पेज पर अपने परिवार की पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है। गौरतलब है कि साक्षी मिश्रा अभी दिल्ली में है और दिल्ली पुलिस और बरेली पुलिस की उसे और उसके पति को सुरक्षा मिली है। जबकि अजितेश का परिवार बरेली पहुंच गया है।

हालांकि दावा ये किया जा रहा है कि साक्षी और अजितेश ने बरेली के उप रजिस्ट्रार के वहां अपनी शादी को रजिस्ट्रर्ड कराने के लिए आवेदन किया है। क्योंकि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी दोनों से दो महीने के भीतर शादी को रजिस्ट्रर्ड कराने का आदेश दिया था। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो शादी रद्द मानी जाएगी।

फिलहाल साक्षी मिश्रा ने फेसबुक पर उसने खुद को मनमर्जी क्वीन और पप्पू भरतौल की बेटी लिखा है। शीनू मिश्रा के नाम से बनाए गए फेसबुक पेज पर वह अब भी परिवार के साथ पुरानी फोटो पोस्ट कर रही है।