पश्चिम बंगाल के संवेदनशील मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में एक छात्र की कथित तौर पर 'जय श्री राम' बोलने और कलावा बांधने पर बुरी तरह पिटाई की गई। छात्र को इतनी बुरी तरह मारा गया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वह अब भी मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा है। स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप है कि उसने छात्रों को स्कूल में तिलक लगाकर और कलावा बांधकर न आने की चेतावनी दी है। 

मुर्शिदाबाद के कुमार माहिमचंद्रा इंस्टीट्यूट से संबद्ध स्कूल में मंगलवार को यह घटना तब घटी जब शोवन मंडल नाम के एक छात्र ने 'जय श्री राम' बोला। कुछ देर बाद इस पर विवाद होने लगा। इसके बाद अनिरुद्ध, बिक्रम और सोमनाथ नाम के तीन और छात्रों ने भी ऐसा बोलना शुरू कर दिया। इसके लेकर कुछ छात्रों के बीच हाथापाई हो गई। लेकिन जब इस मामले को स्कूल के हेडमास्टर अफीकुल आलम के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने तीनों छात्रों को सजा देने का फैसला किया।

अस्पताल में भर्ती शोवन मंडल के मुताबिक, 'सर ने मुझे बहुत बुरी तरह पीटा। तीन छड़ियां तक टूट गईं। यहां तक कि जब मुझे दवा लगाई जा रही थी, तब भी उन्होंने मुझे पीटना बंद नहीं किया।'

मुस्लिम बहुल मुर्शिदाबाद में इस समुदाय की आबादी 66.28% है। पश्चिम बंगाल में धार्मिक भेदभाव और असहिष्णुता के आरोप तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन यह मामला अपने आप में अलग है। आरोपी हेडमास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। हालांकि अभी तक अफीकुल आलम की गिरफ्तार नहीं किया गया है।