अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड होल्डर हैं और आपके के पास पुराना कार्ड तो इसे आप तुरंत बदल लें। नहीं तो आपको 31 दिसंबर के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि आपके कार्ड से ना तो पैसा निकाल पाएगा और न ही आप इससे खरीदारी कर पाएंगे। क्योंकि बैंक अपने पुराने कार्ड को 31 दिसंबर के बाद बंद कर रहा है। हालांकि आप अगर बैंक में जाकर कार्ड नहीं बदल सकते हैं तो आपके पास एक ऑनलाइन आप्शन भी है, जिसके जरिए आप इंटरनेट बैंकिग के जरिए आवेदन दे सकते हैं।
-ऑनलाइन भी कर सकते हैं कार्ड के लिए आवेदन
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड होल्डर हैं और आपके के पास पुराना कार्ड तो इसे आप तुरंत बदल लें। नहीं तो आपको 31 दिसंबर के बाद मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि आपके कार्ड से ना तो पैसा निकाल पाएगा और न ही आप इससे खरीदारी कर पाएंगे। क्योंकि बैंक अपने पुराने कार्ड को 31 दिसंबर के बाद बंद कर रहा है। हालांकि आप अगर बैंक में जाकर कार्ड नहीं बदल सकते हैं तो आपके पास एक ऑनलाइन आप्शन भी है, जिसके जरिए आप इंटरनेट बैंकिग के जरिए आवेदन दे सकते हैं।
असल में बैंक की तरफ से पुराने डेबिट कार्ड बंद किया जा रहा है। क्योंकि बैंक आपने ग्राहकों को सुविधाएं देना चाहता है। बैंक ने 31 दिसंबर तक अपने पुराने डेबिट कार्ड बंद करने का ऐलान किया है। अभी बैंक के तमाम ग्राहकों के पास मैग्नेटिक डेबिट कार्ड है। जबकि बैंक अब नई चिप वाला ईएमवी कार्ड दे रहा है। अगर आपके पास भी पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड है तो इसे तुरंत बदल लीजिए।
नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और इसके अलावा अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई भी कर सकते हैं। बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं और 31 दिसंबर के बाद ये पूरी तरह से बंद हो रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पुराने एटीएम और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है। इसी काली पट्टी को पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप कहते हैं। जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है।
Last Updated Dec 15, 2018, 4:55 PM IST