झारखंड में एक गांव के बच्चे हाथ में घातक हथियार लेकर स्कूल जाने के लिए मजबूर हैं। क्योंकि इस इलाके में नक्सलियों का भारी आतंक है। इसलिए बच्चे अपनी सुरक्षा के लिए तीर कमान से लैस रहते हैं।
झारखंड में चकुलिया के पोचपनी गांव का नजारा अजीब है। यहां बच्चे घातक तीर कमान लेकर स्कूल जाते हैं। पोचपनी गांव का स्कूल जंगल के उस पार है। जंगल में नक्सलियों का नेटवर्क फैला हुआ है।

ऐसे में नक्सलियों से भरे हुए जंगल में बच्चों को डर लगता है। इसलिए वह स्कूल जाते समय अपने साथ तीर कमान रखते हैं। बच्चों ने कई बार बड़ी संख्या में नक्सलियों को जंगल में देखा है। यहां कई बार नक्सली वारदात कर चुके हैं। इसलिए सावधानी बरतते हुए स्कूली बच्चे तीर-कमान लेकर स्कूल जाते हैं।

Scroll to load tweet…
