झारखंड में चकुलिया के पोचपनी गांव का नजारा अजीब है। यहां बच्चे घातक तीर कमान लेकर स्कूल जाते हैं। पोचपनी गांव का स्कूल जंगल के उस पार है। जंगल में नक्सलियों का नेटवर्क फैला हुआ है। 


ऐसे में नक्सलियों से भरे हुए जंगल में बच्चों को डर लगता है। इसलिए वह स्कूल जाते समय अपने साथ तीर कमान रखते हैं। बच्चों ने कई बार बड़ी संख्या में नक्सलियों को जंगल में देखा है। यहां कई बार नक्सली वारदात कर चुके हैं। इसलिए सावधानी बरतते हुए स्कूली बच्चे तीर-कमान लेकर स्कूल जाते हैं।


जिससे किसी तरह के खतरे की आशंका होने पर नक्सलियों से लोहा लिया जा सके।