कमलनाथ के राज में अपराधियों के हवाले मध्य प्रदेश, बेखौफ होकर किया बच्चों का अपहरण

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन आते ही अपराधियों की पौ-बारह हो गई है। वह इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन दहाड़े स्कूल बस रुकवाकर बच्चों का अपहरण कर रहे हैं। 

Share this Video
  • FB
  • Linkdin
  • Whatsapp

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का शासन आते ही अपराधियों की पौ-बारह हो गई है। वह इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिन दहाड़े स्कूल बस रुकवाकर बच्चों का अपहरण कर रहे हैं। 

ताजा मामला मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश से सटे चित्रकूट जिले का है। जहां सतना में दो सगे जुड़वां बच्चों को देसी बंदूक की नोक पर अगवा कर लिया गया। अपहरण की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है।

सतना पुलिस ने अपहरण कर्ताओ के चंगुल से बच्चो की जल्द बरामदगी की कोशिश कर रही है। अगवा किए गए बच्चे एक तेल व्यवसायी ब्रजेश रावत के जुड़वा बेटे प्रियांश और श्रेयांस हैं। जिनका अपहरण फिरौती के लिए कर लिया गया।

दिन दहाड़े इस घटना होने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।दोनो बच्चे एसपीएस स्कूल में एक साथ एलकेजी मे पढ़ते थे। 
रोजाना की तरह आज 12 बजे बाकी बच्चो के साथ बस में बैठकर स्कूल ही जा रहे थे तभी अचानक बस रुकी और उसमें पिस्टल लहराते हुए दो नकाबपोश बदमाश बस में चढ़े जिन्होंने कैमरे को भी बंद किया बचो को बस से घसीटकर मोटर साइकिल में लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना लगते ही नायगांव थाना पुलिस ने चौतरफा नाकेबंदी करके सरगर्मी से अपहरणकर्ताओ की पड़ताल शुरु कर दी है। 

Related Video