श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर के मारे जाने की खबर है। इसके साथ ही उसके एक और सहयोगी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि हुई है। दो दिन पहले ही राज्य में दो अन्य आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

सुरक्षा बलों से मिली जानकारी के मुताबिक एक गोपनीय सूचना के आधार पर राज्य के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों ने इसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई और इस इलाके को चारों तऱफ से घेर लिया।

इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अपने को घिरा देख आतंकी फैयाज पंजू ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में पंजू और उसका एक साथी मारा गया। जानकारी के मुताबिक फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में शामिल था।

जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए थे। वहीं इसमें एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गयी थी। सुरक्षा बलों बताया कि अभी दूसरे आतंकी की पहचान कर ली गयी है। फिलहाल सुरक्षा बलों ने इसे एक बड़ी कामयाबी बताया है।

क्योंकि फैयाज पंजू  जैश का स्वयंभू कमांडर था और उसका अब आतंक का खात्म हो गया है। दो दिन पहले ही सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में जैश का शीर्ष आतंकवादी मुन्ना लाहौरी मारा गया था और उसके साथ ही उसका एक और साथी भी मुठभेड़ में ढेर हुआ था।

सुरक्षा बलों ने इस एनकाउंटर को शोपियां जिले के बोना बाजार इलाके में अंजाम दिया था जहां पर दो आतंकी छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर रात से ही इस इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि घाटी में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल की गुप्त यात्रा के बाद आतंकियों का सफाया तेजी से किया जा रहा है।