केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे के अगले दिन ही सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। सुरक्षा बलों की बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में आतंकी के मारे जाने के बाद सुरक्षा बलों ने इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। गुरुवार को ही गृहमंत्री ने सुरक्षा बलों के साथ बैठक कर राज्य में आतंकवाद को खत्म करने के निर्देश दिए थे।

सुरक्षा बलों को खुफिया जानकारी मिली की बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में आतंकी छिपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त टीम बनाकर इस इलाके को घेर लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जैसे ही तलाशी अभियान चलाया तो आतंकी ने उन पर गोली चला दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की और इसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया थी और खुद को घिरा देख आतंकी ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है। फिलहाल इस इलाके में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। फिलहाल जानकारी के मुताबिक  सर्च ऑपरेशन चला रखा है। गौरतलब है कि इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

इसमें भी सुरक्षा बलों ने एक आतंकी मार गिराया गया था। फिलहाल केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कश्मीर यात्रा के बाद राज्य में आतंकियों के खिलाफ अभियान में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। क्योंकि जल्द ही अमरनाथ यात्रा होनी है और आतंकी इस यात्रा में हमला कर सकते हैं। लिहाजा इसके लिए अमित शाह ने सुरक्षा बलों के साथ बैठक पूरे हालात का जाएजा लिया।

हालांकि अमित शाह ने पहले ही संदेश दे दिया था कि आतंकियों का सफाया किसी भी कीमत पर किया जाएगा। उन्होंने सुरक्षा बलों को सख्त कदम उठाने को कहा है। पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की सूचनके बाद ये तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 'उनके चारों ओर घेराबंदी के बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं।