श्रीनगर। सुरक्षा बलों ने आज जम्मू-कश्मीर के शोपियां में दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। आज सुबह ही सुरक्षाबलों को राज्य के शोपियां के अवनीरा इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने संयुक्त टीम बनाकर तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों से घिरता देख आतंकियों ने गोली चलाई और सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर हो गए।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों को इनपुट मिला था कि शोपियां में कुछ आतंकी छिपे हुए। इसके बाद सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अवनीरा इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। जब आतंकियों को इसी भनक लगी कि वह सुरक्षा बलों से घिर गए हैं तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू की। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोली चलाई।

काफी देर तक दोनों तरफ से चली फायरिंग में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। केन्द्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। राज्य में पिछले कई दिनों से लगातार एंकाउंटर चल रहे हैं। सुरक्षाबल राज्य में आतंक के खात्मे के मिशन पर लगे हुए हैं।

इसी के तहत सुरक्षाबलों को आज ये और बड़ी कामयाबी मिली। इस मुठभेड़ के बाद फिलहाल इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है। क्योंकि आशंका है कि इस इलाके में कुछ आतंकी छिपे हो सकते हैं। जानकारी के मूताबिक मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय है और इनकी तलाश सुरक्षा बलों को लंबे समय से थी।

दो दिन पहले ही राज्य के राज्यपाल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। जिसके बाद राज्य में आतंकवाद के खात्मे के लिए केन्द्र सरकार ने अपनी रजामंदी दी थी। फिलहाल अभी राज्य में राज्यपाल शासन है और विधानसभा भंग है। राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।