Seema Haidar news: सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर एक वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए देखा जा सकता है। वह अपने बच्चों से मिलने की गुहार लगाते हुए कह रहे हैं कि वह बच्चों के बिना नहीं रह सकते। तीन महीने से नींद भी नहीं आ रही है। बच्चे बीमार हैं तो तकलीफ हो रही है। बच्चों को लेकर सीमा वहां गई, वह बच्चों का ध्यान रखे। सीमा बच्चों को वापस कर दे। फिर कहीं भी जाए फर्क नहीं पड़ता। 

गुलाम हैदर की बच्चों को लौटाने की गुहार

पाकिस्तानी भाभी के नाम से देश में मशहूर हो चुकी सीमा हैदर के के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों के भविष्य की बात करते हुए दिख रहे हैं। गुलाम ने कहा कि वहां उनके बच्चे पढ़ नहीं सकते हैं। बहुत तकलीफ से गुजर रहा हूं। मेरे बच्चों को वापस लाने में मेरी हेल्प करो। गुलाम ने कहा कि सबसे गुहार लगा रहा हूं। सीमा के वकील की भी खुद की फैमिली है। वह इस बात को समझें। सीमा को रखना हो तो रखें पर मेरे बच्चों को वापस कर दें। 

वीजा मिलने पर भारत आएंगे गुलाम हैदर!

सीमा के भारत आने के बाद से ही गुलाम हैदर कई बार अपने बच्चों को लेकर बात कर चुके हैं। इसके पहले एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वह बच्चों के लिए भारत जाने को तैयार हैं और जल्द ही उन्हें वापस लाएंगे। उनका वीजा का मामला फंसा हुआ है। वीजा मिलते ही वह भारत जाएंगे और अपने बच्चों को वापस लाएंगे। 

सीमा हैदर को जेल भेजने की मांग कर चुके हैं गुलाम हैदर

गुलाम हैदर इससे पहले यह भी कह चुके हैं कि सीमा हैदर जैसी औरतें किसी की सगी नही हैं। उन्होंने ऐसी हरकत की है कि अब वह न ही जलाने लायक हैं और न ही दफनाने लायक। गुलाम ने कहा था कि वह अपने बच्चों को छोड़ नहीं सकते। भारत में सीमा ठीक से बच्चों की देखभाल नहीं कर रही है। साजिश की आशंका जताते हुए गुलाम ने भारत सरकार से सीमा हैदर को जेल भेजने की भी गुहार लगाई थी।  

13 मई को ग्रेटर नोएडा पहुंची थी सीमा हैदर

आपको बता दें कि सीमा हैदर 13 मई को ग्रेटर नोएडा पहुंची थी। उसके बाद काफी बवाल मचा था। 2 जुलाई की रात को पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को अरेस्ट कर लिया था। 7 जुलाई को सीमा, उसके पति सचिन समेत 4 बच्चों और सचिन के पिता नेत्रपाल को जमानत मिल गई थी। पबजी गेम के जरिए सीमा और सचिन की मुलाकात हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हो गई। उसके बाद ही सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते ग्रेटर नोएडा पहुंची थी और दोनों ने नेपाल में ही शादी कर ली।

ये भी पढें-लंदन की लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर संवारने लगें आदिवासियों की लाइफ, पत्नी से भी होना पड़ा अलग...