पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने की कई घटनाएं हुई हैं। इन हादसों में डेढ़ दर्जन यानी 18 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसे बिहार के अलग अलग हिस्सों में हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान कैमूर जिले में हुआ है। जहां बिजली गिरने पर एक साथ चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग झुलसने से घायल हो गए हैं। 

बिहार के मोतिहारी में 3 लोगों की मौत हुई है। जबकि अरवल में 2, जहानाबाद में 2, पटना में 2 और मुजफ्फरपुर में एक आदमी की मौत बिजली गिरने से हो गई है। तीन और स्थानों पर बिजली गिरने से तीन और लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। 

बिजली गिरने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मुआवजे के तौर चार-चार लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया गया है। 

बिहार के कई इलाकों में मंगलवार की रात से ही जबरदस्त बारिश हो रही है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार की राजधानी पटना में 94.4 मिमी, दरभंगा में 75.2 मिमी, डेहरी ऑन सोन में 59.6 मिमी, फारबिसगंज में 51.4 मिमी, छपरा में 44.6 मिमी, सुपौल में 39.1 मिमी, मुजफ्फरपुर में 21.4 मिमी, गया में 4.8 मिमी, पूर्णिया में 3.3 मिमी और भागलपुर में 1.1 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई। जो कि इस मौसम के हिसाब से बेहद ज्यादा है। 

सूबे के कई इलाकों में बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि वज्रपात की घटनाओं में कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए हैं। इन घायलों का इलाज बिहार के अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है। 

बिजली गिरने की इन घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने लोगों से घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतने की चेतावनी जारी की है। 

एक अन्य घटना में भारी बारिश के कारण बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की रात पुलिस लाइन में एक विशाल पेड़ गिर गया। जिसकी वजह से नौ पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए हैं। यह सभी पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में बने एक टेंट में थे। जिसके उपर बारिश के कारण एक पुराना विशाल पेड़ गिर पड़ा। इन सभी घायलों को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।