लखनऊ। लॉ की छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा नेता जेल भेज दिए गए हैं। हालांकि एसआईटी का दावा है कि चिन्मयानंद ने कई जुर्मों का कबूल लिया है। लेकिन उन्होंने छात्रा के साथ बलात्कार से इंकार किया है। जबकि छात्रा का कहना है कि चिन्मयानंद ने उनका यौन शोषण किया है। चिन्मयानंद पहले नेता नहीं जो यौन शोषण के मामले में जेल गए हैं। इससे पहले कई नेताओं को जेल की हवा खानी पड़ी है और कई अभी भी जेल में बंद हैं।

स्वामी चिन्मयानंद

इंजिनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर आध्यात्म से जुड़े और फिर सियासत से जुड़ने वाले स्वामी चिन्मयानंद तीन बार सांसद रह चुके हैं और केन्द्रीय मंत्री भी। लेकिन विवादों से उनका पुराना नाता रहा। उन पर 2011 में भी बलात्कार का आरोप लग चुका है। गोंडा जिले के परसपुर ब्लॉक के पंचायत तेवरासी का रमईपुर के रहने वाले कृष्णपाल सिंह उर्फ पुन्नु सिंह ने इंजिनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर संन्यासी का जीवन चुना।

राममंदिर आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तो भाजपा ने उन्हें पहली बार 1991 के लोकसभा चुनाव दिया और वह बदायूं सीट जीते। मुस्लिम और यादव बहुल इस सीट में भाजपा के लिए जीत आसान नहीं थी। लेकिन उन्होंने शरद यादव को 15 हजार मतों से हराया था।

अमरमणि त्रिपाठी

कई पार्टियों में रह चुके और अभी जेल में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी का मामला देश की सुर्खियां बना। अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रही हैं। अमरमणि बीएसपी सरकार के राज्य मंत्री थे और इस दौरान उनकी नजदीकियां मधुमिता से बढ़ी और वह प्रेंग्नेंट हो गई। वह अमरमणि पर शादी का दबाव बनाने लगी तो अमरमणि ने मधुमिता की हत्या करा दी।

हालांकि इस मामले को दबाने की कई कोशिशें हुई है। सत्ता और रसूख के सहारे इस मामले को दबाने की पूरी कोशिश की गई और मीडिया का भी सहारा लिया गया। लेकिन आखिरकार कोर्ट में मामला पहुंचने पर अमरमणि त्रिपाठी और उनकी पत्नी को जेल जाना पड़ा। इस मामले में सीबीआई ने इंस्पेक्टर यज्ञ नारायण दीक्षित को भी गिरफ्तार किया था।

पुरुषोत्तम द्विवेदी

प्रदेश में पिछले बसपा सरकार में बांदा के नरैनी के तत्कालीन बीएसपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी पर भी यौन शोषण का आरोप लगे। इसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा। उनकी नौकरानी ने आरोप लगाया कि विधायक और उनके आदमियों ने आठ दिसंबर 2010 से 12 दिसंबर 2010 के बीच उसका रेप किया। वह वह भागी तो विधायक ने चोरी का आरोप लगा कर जेल भिजवा दिया। कोर्ट के संज्ञान में ये मामला आने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ इस मामले में सीबीआई ने जांच की की। सीबीआई की जांच में विधायक व उसके दो साथी दोषी पाए गए। विधायक को रेप के आरोप में 10 साल की सजा हुई।

आनंद सेन

बाहुबली सांसद मित्रसेन यादव के बेटे आनंद सेन यादव भी यौन शोषण के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। जब वह बीएसपी के विधायक थे तब उन पर फैजाबाद की एक लॉ स्नातक शशि के अपहरण और हत्या का आरोप लगा। हालांकि अभी तक शशि की लाश नहीं मिली है और आनंद सेन इस मुकदमे में आनंद सेन बरी हो चुके हैं।

गायत्री प्रजापति

पिछले सपा सरकार में चर्चित मंत्रियों में शुमार खनन मंत्री गायत्री प्रजापति पर बांदा की एक महिला और उनकी नाबालिक बेटी ने रेप का आरोप लगाया था। हालांकि अब महिला ने आरोप को खारिज कर दिया है। लेकिन उसकी बेटी का कहना है कि मां ने पैसा लेकर गायत्री से डील कर ली है। लेकिन गायत्री अभी भी जेल में हैं। लेकिन पिछली सरकार में ये मामला काफी चर्चित रहा। हालांकि सपा सरकार के दौरान गायत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया। लेकिन सरकार के जाते ही गायत्री दिन फिर गए हैं और पुलिस ने गायत्री प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। अभी तक गायत्री जेल में हैं।

कुलदीप सिंह सेंगर

मौजूदा भाजपा सरकार के गले की हड्डी बना उन्नाव रेप मामला अब सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में चल रहा है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है। इस मामले में निलंबित भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर जेल में हैं। इस चर्चित मामले ने भाजपा सरकार की किरकिरी करा दी थी। उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गांव की ही एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया।

इस मामले में सेंगर एक साल से ज्यादा समय से वह और उनका भाई जेल में हैं और उन पर रेप के साथ ही मर्डर और साजिश का केस भी दर्ज हुआ है। फिलहाल कुलदीप सेंगर का जल्द ही इस मामले में जेल से बाहर निकलना मुश्किल है।

महेंद्र कुमार उर्फ झीन बाबू

सपा नेता और सीतापुर के सेवता से विधायक रहे महेंद्र कुमार उर्फ झीन बाबू गोवा के डांस बार में कॉलगर्ल्स के साथ पकड़े गए थे। इससे पहले भी उन पर रेप का मामला दर्ज हो चुका था और वह जेल भी गए थे। लेकिन अपनी रंगीनियों के लिए मशहूर झीन बाबू के कारण सपा सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। 

मोहम्मद अय्यूब

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अय्यूब के खिलाफ रेप का मामला चल रहा है। उनके खिलाफ एक युवती ने लखनऊ के मड़ियांव थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। क्योंकि अय्यूब ने उसकी नौकरी लगाने के बहाने उसका यौन शोषण किया। 

राम मोहन गर्ग

बीएसपी नेता राम मोहन गर्ग बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री थे। उन पर एक महिला ने नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। महिला का आरोप था कि गर्ग ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाया था। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और उन्हें जेल भेज दिया गया।

मेराजुद्दीन

राज्य में बसपा सरकार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कविता चौधरी का मामला काफी सुर्खियों में रहा। इसमें रालोद नेता और बसपा सरकार मंत्री मेराजुद्दीन का नाम सामने आया था। मेराजुद्दीन के मेरठ विश्वविद्यालय की कविता चौधरी के संबंध थे। लेकिन एकाएक कविता गायब हो गई और उसकी हत्या कर दी गई। इसका आरोप मेराजुद्दीन पर लगा। इस मामले में एक सीडी भी सामने आई जिसके बाद दो नेता बाबूलाल व किरनपाल का भी नाम इसमें आया और बाद में बाबू लाल और मेराजुद्दीन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।