मुंबई: पिछले दिनों शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। जिसके बाद उसके अध्यक्ष शरद पवार का गुस्सा अब जाकर फूटा है। 

उनका कहना है कि बीजेपी  प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोगों को धमका रही है। हाल ही में आयकर विभाग ने एनसीपी के नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर छापा मारा था। 

शरद पवार ने कहा कि 'जिनके पास सत्ता है, वह हमारे लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने उनमें से कुछ लोगों से बात की है और पता चला है कि सरकार प्रवर्तन निदेशालय का इस्तेमाल कर रही है। यह ठीक वैसे ही हो रहा है, जैसे कोल्हापुर में हसन मुश्रीफ के यहां हुआ। उन लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए कहा गया था और जब उन्होंने इसके लिए इनकार किया तो यह कार्रवाई की गई।' 

हाल ही में मुंबई में एनसीपी के प्रमुख सचिन अहीर ने पार्टी छोड़ दी थी। इसके अलावा एनसीपी की महिला विंग की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने भी पद छोड़ने का ऐलान किया था।

इसपर शरद पवार का कहना था कि 'हमने पहले भी इस प्रकार की कार्रवाई देखी है और हम जानते हैं कि अपनी पार्टी को दोबारा कैसे बनाया जाता है। आज युवा लड़ाई के लिए आगे आ रहे हैं और हम ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कि उन्हें और मौके मिल सकें। हम अपनी पार्टी को परिवार की तरह ही चलाते हैं और अगर कुछ लोग अपना अलग स्टैंड लेते हैं तो वह भी सही ही है।'