इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लहरा रहा है फटा हुआ तिंरगा
Aug 6, 2018, 1:52 PM IST
संगम नगरी इलाहाबाद के परेड ग्राउंड में लगा 50 फुट उंचा तिरंगा प्रशासन की लापरवाही के कारण फटा होने के बाद भी उतारा नहीं गया है। दरअसल इलाहाबाद के परेड ग्राउंड से सटे पार्क के मैदान पर करीब 50 फुट उंचा तिरंगा लगा हुआ है। यह तिरंगा संगम आने वाले श्रद्धालुओं को दूर से ही अपनी ओर आकर्षित करने के साथ साथ दूर दराज़ से आने वाले श्रद्धालुओं और शहर के स्थानीय लोगों में देश भक्ति की भावना को जगाने का काम करता है।
वहीं दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही के कारण फटने के बाद भी यह झंडा लहरा रहा है लेकिन इसपर किसी का ध्यान नहीं है। अभी हाल ही में कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के कई मंत्री भी आए लेकिन उसके बाद भी प्रशासन का ध्यान इस पर नहीं गया।
इस पर सपा नेता रिचा सिंह ने सवाल उठाया कि इलाहाबाद से उत्तर प्रदेश सरकार में कई मंत्री है साथ कुंभ की तैयारी को लेकर बराबर मंत्रियों का आना जाना लगा हुआ है। इसके बाद भी अगर तिरंगे की तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है तो कुंभ को लेकर सरकार कितनी तैयार है यह आप समझ सक