केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव से पहले राहुल गांधी को अमेठी में एक और झटका दिया जब एक दिन के अपने दौरे में उन्होंने मंच से 1 करोड़ 22 लाख उपकरण दिव्यांग जान में बांटे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव से पहले राहुल गांधी को अमेठी में एक और झटका दिया जब एक दिन के अपने दौरे में उन्होंने मंच से 1 करोड़ 22 लाख उपकरण दिव्यांग जान में बांटे।
समारोह में ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष के उपर कई सवाल उठाये। “राहुल ने कहा था भाजपा ने अमेठी को करोड़ों की सौगात दी है, मैं अमेठी की जनता को इज़राईली केले का पौधा दूंगा। अरे अमेठी की जनता को इज़राईली का पौधा तो क्या केला तक नहीं मिला। देशभर में राहुल गांधी हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को कोसते है। क्या राहुल को विकास दिखाई नहीं देता? राहुल गांधी झूठ का पिटारा लेकर दर-दर जा रहे और प्रधान मंत्री को गाली दे रहे है। 15 साल हो गए राहुल जी को सांसद बने लेकिन यहां रोज़गार मेला तभी लगा जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने, योगी जी मुख्यमंत्री बने। मैं राहुल जी से पूछना चाहती हूं 15 साल में अमेठी के विकास की बात किसी ने क्यों नही की,” ईरानी ने कहा।
अमेठी दौरे के दौरान ईरानी गौरीगंज हेलीपैड पर उतरीं और उनके साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी थे। वह सड़क मार्ग से अमेठी के पिंडोरिया पहुंचीं ।
केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम गौरीगंज के नवोदय विद्यालय में हुआ।
Last Updated Nov 19, 2018, 5:29 PM IST