बिहार में सत्ताधारी जेडीयू विधायक बीमा भारती का बेटे का शव राजधानी पटना से बरामद हुआ है। विधायक के बेटे दीपक का शव पटना में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। घटना से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार सुबह मिले बेटे के शव के बाद विधायक की रो-रो कर बुरा हाल है। बीमा भारती बार-बार अपना सुध-बुध खो दे रही हैं। उन्होंने लगातार एक ही रट लगाया हुआ है कि मेरे बेटे का मर्डर हुआ है। बीमा पुलिस को बयान देने की हालत में नहीं हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दीपर के शव को लेकर दीपक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है। सत्ताधारी दल की विधायक बीमा भारती बाहुबली माने जाने वाले अवधेश मंडल की पत्नी हैं। वे बिहार में पूर्णिया के रूपौली सीट से जदयू की विधायक हैं।
खबरों के मुताबिक बीमा भारती का बेटा दीपक देर रात मुसल्लहाहपुर हाट इलाके में दोस्तों संग पार्टी करने निकला था। सुबह उसका शव पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पास रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिला। बाद में जब शव की पहचान जेडीयू की विधायक बीमा भारती के बेटे के रूप में हुई तो हड़कम्प मच गया।
मुसल्लेपुर हाट से दीपक एनएमसीएच के पास रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। पुलिस तमाम पहलुओं से जांच कर रही है कि कहीं ऐसा ना हो कि दीपक की हत्या कर उसकी लाश पटरियों पर फेंक दी गई।
Son of JDU MLA Bima Bharti found dead on a railway track in Patna.More details awaited. #Bihar
— ANI (@ANI) August 3, 2018
घटना की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे पुलिस की टीम भी जुटी हुई है। पटना के एसएसपी के साथ एसपी रेलवे अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे।विधायक के धर पर सांत्वना देने के लिए तमाम दलों के विधायक और नेता पहुंचे हुए हैं। इसी बीच राजद के नेता भाई वीरेंद्र ने राज्य में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
Last Updated Aug 3, 2018, 12:00 PM IST