एक निजी न्यूज चैनल के डिबेट में सपा और भाजपा के प्रवक्ता में जबरदस्त बहसबाजी और मारपीट हुई। भाजपा प्रवक्ता को पीटने के आरोप में सपा प्रवक्ता के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। सपा नेता को हिरासत में लिए जाने की खबर से सपा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन का घेराव किया।

सेक्टर-16 ए स्थित फिल्म सिटी में एक निजी चैनल पर डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया व सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच मारपीट हुई। भाजपा प्रवक्ता ने कोतवाली एक्सप्रेस वे में सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और इसके बाद पुलिस ने सपा प्रवक्ता को हिरासत में ले लिया है। एक न्यूज चैनल पर डिबेट चल रही थी।

डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया और सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के बीच मारपीट हो गई। गौरव भाटिया ने 100 नंबर पर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पाकर कोतवाली सेक्टर-20 के प्रभारी मनोज पंत ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को हिरासत में लेकर सरकारी जीप से थाना सेक्टर-20 पहुंची।

इस दौरान पुलिस जीप का पीछा करते हुए राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, प्रत्याशी रहे सुनील चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता कोतवाली सेक्टर-20 पहुंच गए। सपा कार्यकर्ताओं ने थाने में प्रवक्ता की खोज की लेकिन कोतवाली प्रभारी अपनी कार से उन्हें कोतवाली एक्सप्रेस वे ले गए। वहां भी सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंच गई। सुनील चौधरी का आरोप है कि नोएडा पुलिस सत्ता के दबाव में काम कर रही है। देर रात तक नोएडा की कोतवाली एक्सप्रेस वे में सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी हुई थी।

सीओ फर्स्ट अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि गौरव भाटिया की शिकायत पर सपा प्रवक्ता के खिलाफ धारा 323, 352 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। सपा प्रवक्ता को हिरासत में लिया गया है।