यूपी में मुख्यमंत्री योगी का नाम बदलो अभियान जारी है। अब राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदल कर 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम' कर दिया गया है। यहां आज ही इंटरनेशनल मैच होना है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इकाना स्टेडियम का नाम बदल दिया गया है। इसे राज्यपाल ने भी मंजूरी दे दी है। अब इस स्टेडियम का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा। हालांकि इसमें इकाना शब्द भी जुड़ा हुआ रहेगा।
खास बात यह है कि इस स्टेडियम में आज ही भारत-वेस्टइंडीज के बीच इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। लखनऊ में 24 साल बाद टी-20 का इंटरनेशनल मैच होने वाला है।
दरअसल लखनऊ में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इकाना ग्रुप को ज़मीन दी थी। LDA और इकाना ग्रुप के बीच हुए करार के मुताबिक इस मैदान का नाम 'इकाना स्टेडियम' रखा गया था।
हालांकि आखिरी वक्त में नाम बदलने से कुछ परेशानियां हो रही हैं। क्योंकि मैच आज ही शाम को खेला जा रहा है। ऐसे में बीसीसीआई की टीम बहुत तेजी से कुछ ही घंटों के अंदर स्टेडियम में पुराने होर्डिंग बदलने के काम में जुटी हुई है।
इसके अलावा मैच का लाइव टेलीकास्ट करने के लिए भी स्कोरकार्ड और ग्राफिक्स में बदलाव किए जा रहे हैं। आईसीसी भी रिकोर्ड बुक में नए स्डेडियम के नाम के मुताबिक एंट्री कर रही है।
इन सभी कामों के पूरा होने के साथ ही लखनऊ में 24 साल बाद होने वाला इंटरनेशनल मैच आधिकारिक रुप से भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 
