सनम तेरी कसम से फेमस हुए हर्षवर्धन राणे का कहना है कि राष्ट्र का मतलब उनके लिए घर है। उस घर में वो सुरक्षित रहना चाहते हैं और इस घर की सुरक्षा सीमा पर तैनात जवान करते हैं। जिनको वो सलाम करते हैं। बता दें कि हर्षवर्धन जेपी दत्ता की बहुप्रतिक्षित फिल्म पलटन में भी नजर आने वाले हैं।

कई फिल्मों में विलन की किरदार पर वाहवाही लूट चुके माचोमैन सोनी सूद का कहना है कि देश उनके दिल में बसता है, वो नेशन को जीते हैं, सांसों में महसूस करते हैं। देश के प्रति प्यार ये होना चाहिए कि देश के लिए किसी ना किसी मोर्चे पर कुछ ना कुछ किया जाए। 

रामायण, पुनर्विवाह, गीत- हुई सबसे पराई में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके गुरमीत चौधरी ने बताया कि, “मेरे लिए मेरा देश मेरी मां की तरह है, मैं इस धरती पर कहीं भी रहूं सुरक्षा की वो भावना कहीं नहीं आती जो भारत में आती है। हमें हमारी देश की सुरक्षा और बेहतरी के लिए जो भी संभव हो करना चाहिए।