Subrata Roy News: सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय सहारा का मुंबई के अस्पताल में मंगलवार की रात देहांत हो गया। लम्बे समय से वह बीमार थे। बुधवार शाम को स्पेशल विमान से उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया, जो सहारा शहर में रखा गया है। यहीं उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी।
Subrata Roy News: सहारा ग्रुप के फाउंडर सुब्रत रॉय सहारा का मुंबई के अस्पताल में मंगलवार की रात देहांत हो गया। लम्बे समय से वह बीमार थे। बुधवार शाम को स्पेशल विमान से उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया, जो सहारा शहर में रखा गया है। यहीं उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। सहारा समूह के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के गुलाम जीशान की तरफ से जारी प्रेस नोट में मौत की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है। साथ ही उन्हें हाइपर टेंशन, बीपी और डायबिटिज का मरीज भी बताया गया है।
कल सुबह तक किए जा सकेंगे अंतिम दर्शन
गुलाम जीशान के द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक, पार्थिव शरीर के दर्शन कल सुबह तक किए जा सकेंगे। यह भी संभावना जताई जा रही है कि देश भर से बड़ी संख्या में सहारा से जुड़े लोग सहारा शहर पहुंच सकते हैं। गोमतीनगर स्थित बैकुंठ धाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिसका समय कल तय होगा।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी पहुंचे
बुधवार को विशेष विमान से सुब्रत रॉय सहारा का शव लखनऊ स्थित एयरपोर्ट लाया गया। उनके परिजन चांदनी रॉय और कुमकुम रॉय दोपहर से ही एयरपोर्ट पर मौजूद थे। इस दौरान सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना राय भी परिजनों के साथ मौजूद थीं। सहारा चीफ सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने के लिए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सपा नेता शिवपाल यादव समेत उनके करीबी भी पहुंचे।
Last Updated Nov 15, 2023, 7:23 PM IST