सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत सुधीर भार्गव अब केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख के तौर पर काम करेंगे। राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनको शपथ दिलाई। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल हुए।
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान में भार्गव के केन्द्रीय सूचना आयोग के प्रमुख के तौर पर शपथ ग्रहण किए जाने की जानकारी दी गई।
भार्गव पहले से ही सीआईसी में सूचना आयुक्त के तौर पर कार्यरत थे। उनके अलावा केन्द्रीय सूचना आयोग में चार नए सूचना आयुक्तों की नियुक्ति भी की गई है। केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त समेत सूचना आयुक्तों के 11 स्वीकृत पद हैं।
लेकिन फिलहाल वहां मात्र तीन सूचना आयुक्त ही काम कर रहे थे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व आईएफएस अधिकारी यशवर्धन कुमार सिन्हा, पूर्व आईआरएस अधिकारी वनजा एन सरना, पूर्व आईएएस नीरज कुमार गुप्ता और पूर्व विधि सचिव सुरेश चंद्र की केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है।
सिन्हा 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे। वह ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं।
सीआईसी में वनजा एन सरना एकमात्र महिला सूचना आयुक्त होंगी। 1980 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (सीमा शुल्क और उत्पाद शुल्क) अधिकारी रहीं सरना केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) की प्रमुख थीं।
Last Updated Jan 1, 2019, 7:48 PM IST