सुप्रीम कोर्ट ने पूरे साल चार धाम यात्रा के लिए खुले रहने वाले रास्ते तैयार करने की योजना को हरी झंडी दिखा दी है। हालांकि इस परियोजना से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट्स को अभी मंज़ूरी नहीं मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने आज उतराखंड में केंद्र सरकार की चारधाम गंगोत्री, यमनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ को जोड़ने के लिए बनाई जा रही ऑलवेदर रोड परियोजना को मंजूरी दे दी है।
इसको लेकर याचिका दायर की गई थी। हालांकि पिछली सुनवाई में इस सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगा दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने देहरादून के एनजीओ ग्रीन दून की विशेष अनुमति याचिका पर रोक का आदेश जारी करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब था।
एनजीओ ने एनजीटी के आदेश के खिलाफ एसएलपी दायर कर चुनौती दी थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज चार धाम लिंक परियोजना को हरी झंडी दिखा दी।
हालांकि इस परियोजना से जुड़े दूसरे प्रोजेक्ट्स पर रोक जारी रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इसके लिए इंवायरमेंट इंपेक्ट एसेसमेंट की मंजूरी लेनी होगी।
Last Updated Jan 11, 2019, 6:12 PM IST