लखनऊ।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की मुश्किलें तबलीगी जमान ने बढ़ा दी है। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलागी जमात के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी के 18 जिलों से सैकड़ों लोग गए थे। जिसके बाद योगी सरकार चौकन्नी हो गई है। इसके बाद राज्य में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि अभी तक जमात में शामिल होने वाले दस लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है।  वहीं माना जा रहा कि तीन से ज्यादा लोग दिल्ली में इससे प्रभावित हैं। वहीं यूपी के 18 जिलों के लोगों को पुलिस तलाश रही है।

राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन में 18 मार्च को जमान का कार्यक्रम हुआ था। जिसमें उत्तर प्रदेश के 18 जिलों के लोग पहुंचे थे। जिसमें कोरोना वायरस का संक्रमण होने की बात कही जा रही है।  क्योंकि जमात में हिस्सा लेने वाले दस लोगों की मौत हो चुकी है। लिहाजा राज्य सरकार ने जमात में हिस्सा,लेने वालों की तलाश करने का आदेश दिया है। निजामुद्दीन में आयोजित हुए इस आयोजन में  अभी तक 10 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है वहीं 200 लोग दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती हैं।

जब यूपी पुलिस को इसकी जानकारी मिली कि यूपी के 18 जिलों से लोग इस जमात में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे तो यूपी पुलिस ने इन लोगों की तलाश शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने इन लोगों की पहचान कर अस्पताल में भर्ती करने का आदेश दिया है। जानकारी के मुताबिक जमात में हिस्सा लेने के लिए राज्य के गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, बिजनौर, बागपत, वाराणसी, भदोही, मथुरा, आगरा, सीतापुर, बाराबंकी, प्रयागराज, बहराइच, गोंडा और बलरामपुर जिले से बड़ी संख्या में लोग गए थे। जिसके बाद इन लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में हुए कार्यक्रम में 2000 लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें विदेशी लोग भी थे।