नई दिल्ली। दिल्ली में हुई हिंसा और आईबी अधिकारी अंकित शर्मा के हत्या का आरोपी आप का पूर्व  पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। तारिक पिछले दो हफ्ते से फरार चल रहा था और उनसे कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी। दिल्ली पुलिस ने उसे कोर्ट की पार्किंग से गिरफ्तार किया। 

ताहिर हुसैन में हुए दंगों का आरोपी है। दिल्ली में हुए दंगों में 48 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन दंगों के बाद से ही ताहिर हुसैन फरार चल रहा था। पुलिस को उसके घर से दंगों में इस्तेमाल किए गए पेट्रोल बम, गुलेल समेत कई हथियार मिले थे। यही नहीं वह वीडियो में दंगों के दौरान अपने घर में देखा गया था। यही नहीं उस पर आईबी अफसर अंकित शर्मा के घर के लोगों उनकी हत्या का आरोप लगाया था। अंकित शर्मा ताहिर के घर के पास ही रहते थे।

फिलहाल माना जा रहा है कि फरार चल रहे आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद ताहिर और दंगों का आरोपी आज कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक था।  लेकिन उसे दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। ताहिर हुसैन ने कोर्ट ने जमानत की याचिका दाखिल की थी लेकिन जज ने कहा कि उन्हें सरेंडर पर सुनवाई का अधिकार नहीं है और उसकी याचिका को खारिज कर दिया। दिल्ली दंगों के बाद से ही फरार चल रहे ताहिर हुसैन के लिए एसआईटी लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी में थी।

लेकिन पुलिस के दबाव में उसने सरेंडर किया है। ताहिर की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 14 स्थानों पर दबिश दी थी। लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस का कहना है कि दंगों के दौरान वह अपने घर में था। हालांकि तारिक का दावा था कि वह दंगों में शामिल नहीं है।