पटना। बिहार में राष्ट्रीय जनता पार्टी के बीच कुछ सबकुछ सही नहीं चल रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव के बीच पिछले दिनों रिश्ते सुधरने की बात सामने आई थी। वहीं अब तेजप्रताप के निजी सचिव के रूप में कार्य करने वाले राजद नेता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। राजद नेता  अभिनंदन यादव ने तेजस्वी पर दुर्व्यहार करने की शिकायत  दर्ज  कराई है।

बिहार में अगले छह महीने के दौरान विधानसभा के चुनाव घोषित होने हैं। लेकिन इससे पहले राजद में कई तरह की गुटबाजी देखने को मिली रही है। फिलहाल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव के करीबी ने पटना के पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

राज्य में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के रूप में तेजप्रताप के निजी सचिव के रूप में कार्य करने के अलावा राजद के पूर्व महासचिव होने का दावा करने वाले अभिनंदन यादव ने तेज प्रताप के छोटे भाई और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया और उन्हें फोन पर धमकी दी।

इसके लिए अभिनंदन यादव ने अपनी लिखित शिकायत के साथ ही तेजस्वी के साथ कथित टेलीफोनिक वार्ता का एक ऑडियो क्लिप भी पुलिस को मुहैया कराया है। अभिनंदन यादव का आरोप है कि तेजस्वी ने उन्हें साधु के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। साधु यादव और सुभाष यादव तेजश्वी के मामा हैं।

लेकिन लालू प्रसाद यादव से रिश्ते खराब होने के कारण उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा गया था। जिसके बाद उन्होंने राजद के खिलाफ ही चुनाव लड़ा था। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह अभिनंदन यादव द्वारा दर्ज की गई शिकायत की जांच कर रही है और जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।