बताया जा रहा है कि इस इलाके में नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था। सुरक्षाबलों ने पूरी रणनीति बनाकर नक्सलियों को घेर लिया। जिसके बाद हुई मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए। 

घटनास्थल से सुरक्षाबलों को 11 हथियार मिले हैं। यह मुठभेड़ भैरमगढ़ के माढ़ थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। बताया जा रहा है कि बारीकी से तलाश करने पर और भी नक्सलियों के शव बरामद हो सकते हैं। 

यह घटना आज यानी गुरुवार की सुबह 11 बजे की है। इस मुठभेड़ को जिला पुलिस बल, डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। 

मारे गए सभी 10 नक्सली वर्दी में हैं। समाचार लिखे जाने तक घटनास्थल पर रह रहकर फायरिंग चल रही थी। माढ़ क्षेत्र बीजापुर और सुकमा जिले के बीच स्थित है और यह अबूझमाड़ के घने जंगलों के बिल्कुल पास में है। 

छत्तीसगढ़ का का यह सबसे संवेदनशील नक्सल इलाका बहुत दुर्गम क्षेत्र में है। पूरा इलाका पहाड़ों से घिरा है और इंद्रावती नदी को पार करके ही यहां पहुंचा जा सकता है।