प्रयागराज. पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए चंदा धनराशि जुटाने के आरोप में यूपी एटीएस में सौरभ शुक्ला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है। उसपर 25000 का ईनाम भी है। 

सौरभ शुक्ला मूलतः मध्य प्रदेश के सीधी जिले का रहने वाला है उस पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से फोन और इंटरनेट के जरिए अपने नेटवर्क के सदस्यों के साथ पाकिस्तान में बैठे लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर के संपर्क में बना रहता था। 

यही नहीं सौरभ आर्थिक अपराधी भी है। वह लोगों को झांसा देकर बैंकों में खाता खुलवाने और उनके अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड लेकर उनके खाते से पैसे उड़ा देता था। जिसके बाद वह इन पैसों को वह पाकिस्तानी हैंडलर के निर्देश पर आतंकी गतिविधियों के लेन-देन में प्रयोग करता था 
पिछले साल यूपी एटीएस में यूपी महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी करके टेरर फंडिंग के जरिए आतंकी संगठनों के 11 मददगारों को गिरफ्तार किया था जो पाकिस्तान में बैठे हैंडल रोके इशारे पर काम कर रहे थे। 

सौरव इन्हीं आतंकी समर्थकों के गैंग का 12वां सदस्य था। जिसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका था।  सौरभ शुक्ला पर गत 22 मार्च 2019 को आईपीसी की धारा 419,420, 467, 471, 120 बी, 121 ए और इंडियन वायरलेस टेलीग्राफ एक्ट की धारा 3/ 5 और 25/ 20/ 04 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई थी।  

यूपी एटीएस ने रविवार की सुबह में सौरभ शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है।