जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए सोमवार रात सीआरपीएफ की गाड़ी पर हमला किया।  बीती देर रात आतंकियों ने पुलवामा स्थित सीआरपीएफ की 183 बटालियन कैंप पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले का सीआरपीएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था जिसे आतंकियों दोबारा गोली का निशाना बनाया।

एसएसपी पुलवामा चंदन कोहली ने बताया कि आतंकियों ने पहले सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया, इसके बाद उन्होंने कैंप पर फायरिंग शुरू कर दी। सीआरपीएफ जवानों ने आतंकियों की फायरिंग का जवाब दिया लेकिन इस कार्रवाई के दौरान एक जवान घायल हो गया। उसे पास के जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उसे बाद में जवान को सेना के 92 बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। जैश की ओर से अपने कमांडर अली और बाकी लड़कों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है।  उधर, हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से जारी किए गए एक मैसेज में कहा गया है कि उन्होंने देर रात 12:30 बजे सीआरपीएफ के कैंप पर हमला करके स्नाइपर से सीआरपीएफ के दो जवानों को मार दिया। सुरक्षा बलों को धमकाते हुए यह भी कहा गया है कि यह जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अली और बाकी आतंकियों की मौत के बदले की शुरुआत है।