कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य की सीएम के बीच फिर जंग शुरू हो गई है। राज्यपाल ने लॉकडाउन के दौरान राज्य में नियमों का पालन न किए जाने को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। राज्यपाल ने दावा किया कि राज्य में धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक नहीं जा सका है और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया है। लिहाजा राज्य में केन्द्रींय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाना चाहिए।


राज्यपाल ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है और इसलिए ममता सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। लिहाजा केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात करने पर विचार होना चाहिए।  राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बावजूद राज्य में नियमों का पालन नहीं किया गया है। राज्य में पुलिस और प्रशासन सामाजिक दूरी कायम रखने या धार्मिक समागमों पर रोक लगाने में शत प्रतिशत तरीके से विफल रहे हैं।


इसके बाद माना जा रहा है कि राज्य सरकार राज्यपाल के बयान से नाराज है। पिछले दिनों ही राज्यपाल ने राज्य सरकार से अपने मंत्रियों के वेतन में कटौती करने को कहा था। क्योंकि देश के अधिकांश राज्यों में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ ही विधायकों के वेतन में तीस फीसदी की कटौती की गई है। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के पालन को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की थी। असल में राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद में नमाज पड़ी गई। वहीं राज्य के कई जिलों में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जहां पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं।