नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दो राज्य हरियाणा और महाराष्ट्र के लिए चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। हालांकि झारखंड में कुछ दिनों के बाद तारीखों का ऐलान किया जाएगा। चुनाव ने हालांकि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है और माना जा रहा है कि चुनाव की सारी प्रक्रिया 45 दिनों के बजाए 30 दिनों में हो सकती है। चुनाव आयोग मतदान के दिवाली से पहले संपन्न कराना चाहता है। जबकि नतीजों की घोषणा दिवाली के बाद की जाएगी।

चुनाव आयोग ने राज्यों में होने वाले चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक में चुनाव को लेकर अहम चर्चा हुई। लिहाजा माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आज चुनाव आयोग हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। नक्सल प्रभावित होने के कारण झारखंड में इन दोनों राज्यों में चुनाव संपन्न होने चुनाव कराए जा सकते हैं।

हालांकि वहां भी चुनाव की तारीखों का ऐलान इन दो राज्यों में चुनाव के ऐलान के बाद किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा कि झारखंड में चुनाव दिसंबर में हो सकते हैं। क्योंकि वहां की विधानसभा का कार्यकाल जनवरी के पहले सप्ताह में खत्म हो रहा है। आयोग की बैठक में महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनावों को लेकर मौजूदा स्थितियों और अन्य जरूरतों को लेकर समीक्षा की गई।

चुनाव आयोग  के मुताबिक दोनों राज्यों में मतदान अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में दिवाली के त्योहार से पहले हो सकता है। लिहाजा आयोग को चुनाव संपन्न कराने के लिए महज 30 दिनों की ही जरूरत होगी। जबकि पहले आमतौर पर चुनाव प्रक्रिया 45 दिन लगते थे। लिहाजा आयोग पहले से ही 30 दिनों की प्रक्रिया की तैयारी के आधार पर कार्य कर रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 288 सीटों और हरियाणा में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव नवंबर के पहले सप्ताह तक होने हैं। इन दोनों राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में इन दोनों राज्य में भाजपा ने जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी।