नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में रहने वालों के लिए खुशखबरी क्योंकि राज्य में आगामी 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स खुलेंगे और इसके लिए राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है।  राज्य सरकार ने मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनियां को  50 फीसदी कैपेसिटी के साथ संचालन शुरू करने का निर्देश दिया है।

असल में केंद्र सरकार ने आगामी 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और थियेटर को फिर से खोलने का दिशा-निर्देश जारी किया था। वहीं राज्य सरकार ने मंगलवार को 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की एडवाइजरी जारी की है।  राज्य के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 50 फीसदी क्षमता के साथ ही 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और थियेटरों को फिर से शुरू किया जा सकता है। वहीं इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और गृह मंत्रालय की एडवाइजरी का पालन करना होगा। राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स और थिएटर खुलेंगे।  असल में राज्य मल्टीप्लेक्स चलाने वाली कंपनियां 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ संचालन शुरू करेंगी।

वहीं राज्य सरकार ने कहा है कि सिनेमाघर के अंदर साफ-सफाई और सैनेटाइजेशन करने के बाद से ही किसी को अंदर प्रवेश दिया जाएगा। वहीं सिनेमाघरों के मालिकों का कहना है कि दर्शकों की सेहत का पूरा खयाल रखा जाएगा और दर्शक बिना किसी डरे, बिना किसी खौफ के फिल्म देखनेआ सकते हैं।  वहीं उन्हें सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा और मास्क जरूर लगाएं। जानकारी के मुताबिक सिनेमाहॉल में सिटिंग अरेंजमेंट भी बदला हुआ होगा और हर सीट के बाद दूसरा सीट खाली रखकर दर्शकों को बैठाया जाएगा। यही नहीं सिनेमाघरों में हर शो के बाद पूरे सिनेमाहॉल को सैनेटाइज किया जाएगा।