इससे पहले कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है।
पणजी---गोवा में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को गोवा में गठबंधन के घटक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और यहा की राजनीतिक स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे। बैठक में गोवा फारवर्ड पार्टी (जीएफपी) प्रमुख विजय सरदेसाई के अलावा महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) नेता सुदिन धवलीकर हिस्सा लेंगे।
इससे पहले कांग्रेस को तब झटका लगा जब गोवा में उसके 16 विधायकों में से दो विधायकों दयानंद सोप्ते और सुभाष शिरोडकर ने सदन की सदस्यता के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दोनों का भाजपा में शामिल होना लगभग तय है।
सरदेसाई ने सोमवार को कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री पद पर मनोहर पर्रिकर के साथ या उनके बिना राज्य सरकार का कार्यकाल पूरा होना चाहिए।’’
सोप्ते और शिरोडकर सोमवार की रात दिल्ली गए और उन्होंने मंगलवार को शाह से मुलाकात की और उसके बाद अपने इस्तीफे फैक्स कर दिये।
सरदेसाई ने मंगलवार को कहा, ‘‘गठबंधन सहयोगियों के नेताओं को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है।’’
उन्होंने, कहा, ‘‘राज्य सरकार को गिराने का प्रयास करते हुए कांग्रेस ने स्वयं को ही अस्थिर कर लिया।’’
उधर मनोहर पर्रिकर की जगह विश्वजीत प्रताप सिंह राणे को मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि अभी बीजेपी का इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था और पिछले सप्ताह ही डिस्चार्ज किया गया है। पिछले दिनों मनोहर पर्रिकर की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद भी राज्य में दूसरे नेता को कमान देने की चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन तब बीजेपी ने इसे सिरे से नकार दिया था।
Last Updated Oct 17, 2018, 10:02 AM IST