बदरपुर से पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने टिकट को बेचा है। वहीं पार्टी ने आज देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। पार्टी ने अपने मौजूदा 15 विधायकों का टिकट काटा है और जबकि 46 विधायकों पर फिर से दांव खेला है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी में बगावत शुरू हो गई है। आप ने अपने 15 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा है। आज प्रत्याशियों के नामों की घोषणा के साथ ही बदरपुर से पार्टी के मौजूदा विधायक एन डी शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देकर टिकट को बेचे जाने का आरोप लगाया है।
बदरपुर से पार्टी के विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने टिकट को बेचा है। वहीं पार्टी ने आज देर शाम दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया। पार्टी ने अपने मौजूदा 15 विधायकों का टिकट काटा है और जबकि 46 विधायकों पर फिर से दांव खेला है। उधर आज शर्मा ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए आरोप लगाया है कि पार्टी ने टिकट बेचा है। हालांकि इससे पहले शर्मा दो बार के विधायक रहे राम सिंह नेताजी को आप में शामिल किए जाने का विरोध कर रहे थे और अब उन्होंने पार्टी पर टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है।
शर्मा कही ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर धरने पर बैठ गये थे। वह राम सिंह को पार्टी में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि वह पिछले विधानसभा चुनाव में 94 हजार वोटों से जीते थे जबकि राम सिंह नेताजी को 17 हजार वोट मिले थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में मेहनत की है और अब पार्टी ने टिकट बेचकर उनका टिकट काटा है। शर्मा कहा कि अगर आप की दिल्ली में सरकार बनती है तो केजरीवाल सरकार दिल्ली बिजली, पानी का मूल्य बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि आप ने दिल्ली में प्रत्याशियों के लिए सर्वे कराया था। जिसके तहत जिन विधायकों ने अपने क्षेत्रों में काम नहीं किया है। उनके टिकट काटे गए हैं। वहीं दिल्ली में विधानसभा चुनाव आठ फरवरी को होने हैं और चुनाव परिणाम 11 फरवरी को घोषित होगा।
Last Updated Jan 14, 2020, 8:19 PM IST