वाराणसी। वाराणसी के डोमरी गाँव के निवासी रिक्शा चालक मंगल केवट के रिश्तेदारों ने उसे पीएम नरेन्द्र मोदी को बेटी की शादी का न्योता भेजने को कहा। लेकिन केवट की खुशी का ठिकाना उस वक्त नहीं रहा जब उसे प्रधानमंत्री कार्यालय से पीएम नरेन्द्र मोदी का जवाब मिला और उन्होंने केवट को उनकी बेटी की बधाई दी। केवट दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में पीएम नरेन्द्र मोदी को शादी का निमंत्रण भेजा था।
  
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोद लिए गए उत्तर प्रदेश के एक गाँव डोमरी के रिक्शा चालक मंगल केवट ने दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को शादी का निमंत्रण भेजा था और 12 फरवरी को अपनी बेटी की शादी में उनसे आने का आग्रह किया था। केवट का कहना है कि मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे मोदीजी को निमंत्रण भेजने के लिए कहा था और इसलिए मैंने एक निमंत्रण पत्र दिल्ली स्थित पीएमओ और एक निमंत्रण को उनके वाराणसी कार्यालय भेजा। लेकिन उनकी तब खुशी मिली जब उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी की तरफ से बेटी की शादी की बधाई मिली।

प्रधानमंत्री ने केवट को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने बेटी की शादी की बधाई दी। पीएम मोदी ने उन्हें और परिवार को आशीर्वाद भी दिया। केवट का कहना है कि हम बहुत खुश हैं मैंने अपनी बेटी की शादी में सभी मेहमानों को पीएम नरेन्द्र मोदी का पत्र दिखाया है। गंगा के कट्टर भक्त केवट अपनी कमाई का एक हिस्सा नदी में प्रार्थना करने के लिए खर्च करते हैं। वह स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदार भी हैं।